In the 53rd match of IPL 2021, the team of Punjab Kings won against Chennai in a unilateral manner, in this match, the team of Chennai Super Kings had scored only 134 runs in 20 overs, in response to the strong innings of KL Rahul. But Punjab Kings achieved this target in only 13 overs, after the match a unique sight was seen in the audience's gallery, Chennai bowler Deepak Chahar went to the stand and proposed to his girlfriend, Deepak took out the ring to his girlfriend Proposed and his girlfriend also said yes.
आईपीएल 2021 के 53 वें मैच में पंजाब किंग्स की टीम ने एकतरफा तरीके से चेन्नई के खिलाफ जीत हासिल की, इस मुकाबले में चेन्नई सुपर किंग्स की टीम को 20 ओवर में केवल 134 रन ही बनाए थे, जवाब में केएल राहुल की दमदारी पारी के दम पर पंजाब किंग्स ने यह टारगेट केवल 13 ओवर में हासिल कर लिया, मैच के बाद एक अनोखा नजारा दर्शक दिर्घा में देखने को मिला चेन्नई के गेंदबाज दीपक चाहर स्टैंड में गए और अपनी गर्लफ्रेंड को प्रपोज कर दिया, दीपक ने अंगुठी निकाल कर अपनी गर्लफ्रेंड को प्रपोज किया और उनकी गर्लफ्रेंड ने हा भी कर दी।
#IPL2021 #DeepakChahar #DeepakGirlfriend